सीवान, जून 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सीवान सदर प्रखंड के एनपीएस पचलखी पांडेय टोला, एनपीएस पचलखी कोईरी टोला, एनपीएस मकरियार, एनपीएस पकड़ी मकरियार व एनपीएस सरावें छावनी टोला समेत 48 प्राथमिक व मिडिल स्कूल ऐसे हैं, जिनके पास जमीन नहीं होने की वजह से उन्हें समीप के स्कूलों में संबद्ध कर संचालित किया जा रहा है। विभागीय अधिसूचना के अनुसार, पूर्व में ही इन 48 स्कूलों को मर्ज कर दिया गया है, साथ ही यू डायस भी समाप्त कर दिया गया है। वहीं, इन 48 स्कूलों के अलावा 88 भूमिहीन स्कूल में 15 स्कूलों की जमीन मिल चुकी है। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, इस स्थिति में 66 स्कूल ऐसे हैं जिनके पास अपनी जमीन नहीं है। इसकी वजह से इन्हें समीप के स्कूलों में शिफ्ट कर संचालित किया जा रहा है, हालांकि इन स्कूलों को मर्ज नहीं किया गया है। इन स्कूलों ...