पटना, जुलाई 23 -- केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि नवादा और औरंगाबाद के देवकुंड में दो नए केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने की स्वीकृति अगस्त 2018 में दे गई थी। मगर केंद्रीय विद्यालय संगठन को राज्य सरकार द्वारा उपयुक्त जमीन निशुल्क और मुक्त अस्थायी आवास का हस्तांतरण नहीं होने के कारण कार्यान्वयन नहीं किया जा सका है। बुधवार को राज्यसभा में रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा के अतारांकित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में बिहार में 51 केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं। नये केंद्रीय विद्यालयों का खोलना सतत प्रक्रिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...