गुड़गांव, जुलाई 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जमीन के अभाव में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) को 220केवीए क्षमता के तीन बिजलीघरों के निर्माण में दिक्कत आ रही है। एचवीपीएन ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से विवाद सुलझाकर जमीन उनके सुपुर्द करने का आग्रह किया है। एचवीपीएन ने सेक्टर-45, 109 और 110 में 220 केवीए क्षमता का बिजलीघर बनाने की योजना है। इसको लेकर इस्टीमेट मंजूर हो चुका है। जमीन मिलने के बाद एचवीपीएन की तरफ से टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इन बिजलीघर के निर्माण में 52 से 55 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है। सेक्टर-45 के बिजलीघर को 220/66 केवीए का तैयार किया जाएगा, जबकि सेक्टर-109 और 110 के बिजलीघर को 220/33 केवीए क्षमता का तैयार करने की योजना है। सेक्टर-45 में बिजलीघर करीब पांच ...