मैनपुरी, सितम्बर 11 -- मां के नाम दर्ज जमीन पति के नाम नहीं की तो विवाहिता का ससुराल में उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने। जमीन न देने पर विवाहिता से मारपीट की गई और उसे ससुराल से निकाल दिया गया। घटना की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुदकमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विवाहिता का मेडिकल परीक्षण कराया है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दीक्षा चौहान पुत्री स्व. प्रमोद कुमार सिंह निवासी बनकिया थाना बेवर ने शिकायत की कि उसकी शादी आदित्य चौहान पुत्र नरेंद्र सिंह चौहान के साथ 11 नवंबर 2024 को हुई थी। शादी में पति आदित्य, ससुर नरेंद्र, सास साधना देवी, जेठ शांतनु चौहान निवासी स्टेडियम के निकट बाईपास रोड मैनपुरी दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं हुए। शादी में 45 लाख...