लखनऊ, अक्टूबर 14 -- आईटी सिटी एलडीए उपाध्यक्ष ने आईटी सिटी का किया निरीक्षण भूमि स्वामियों के लिए सेक्टर-5 में नियोजित किये जाएंगे भूखण्ड लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए की आईटी सिटी योजना में अपनी जमीन देने वाले सभी किसानों को सबसे पहले भूखण्ड आवंटित होंगे। इसके लिए योजना में विकास कार्य शुरू करा दिया गया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को योजना का निरीक्षण करके विकास कार्यों का जायजा लिया। उपाध्यक्ष ने कहा कि योजना के लिए जमीन देने वाले किसानों को निःशुल्क विकसित भूखण्ड आवंटित किये जाएंगे। जिसके लिए दिसम्बर महीने के अंत तक लॉटरी की जाएगी। पूरे 10 सेक्टर विकसित किए जाएंगे एलडीए की आईटी सिटी योजना ने रफ्तार पकड़ ली है। सुलतानपुर रोड व किसान पथ से सीधे कनेक्ट होने वाली इस योजना में कुल 10 सेक्टर विकसित किये जाएंगे। जिसमें ले-आउट क...