फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- जसराना। करंट लगने से हुई युवक की मौत के तीन माह बाद परिजनों और भारतीय किसान यूनियन किसान के पदाधिकारियों ने प्रशासन पर मुआवजा नहीं मिलने पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर तहसील में धरना दिया था। धरने के बाद एसडीएम गांव में पहुंचे और जमीन देने की तैयारी की। थाना एका क्षेत्र के गांव नगला भिकिया निवासी विजयपाल सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। मौत के परिजन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर बिजलीघर पर शव रखकर धरना देकर प्रदर्शन किया था। तहसील पहुंचे किसान नेताओं ने बताया प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर भूमिहीन मृतक के परिजन को तीन एकड़ जमीन देने का वायदा किया था। तीन माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि ग्राम पंचायत स्तर से पीडित परिवार को जमीन दिए जाने का प्रस्ताव पास हो चुक...