गोरखपुर, नवम्बर 5 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद साजिश कर मनबढ़ जालसाजों ने सोनौली मार्ग पर लगभग 105 डिस्मिल जमीन खरीदने के लिए 28 लाख रुपये ले लिए लेकिन आरोपितों ने जमीन नहीं दी। आरोप है कि पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कैंपियरगंज कस्बे के राधेश्याम जायसवाल ने पुलिस को तहरीर दिया कि महराजगंज जनपद के नौतनवा के कुरवाहा गांव निवासी देवेन्द्र नाथ पांडेय को मेंन रोड पर स्थित 105 डिस्मिल जमीन 76 लाख रुपये में तयकर उसी दिन 20 नवंबर 2015 को अग्रिम के रूप में इनके खास चहेते अंजनी कुमार त्रिपाठी के खाते में 10 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिया। 23 नवंबर 2015 को 5 लाख नगद देकर उसी दिन 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर लिखा-पढ़ी होने व 30 अप्रैल 2016 तक उस जमीन का अवशेष 6 लाख लेने के बाद जमीन स्वामी द्वारा ...