अररिया, अगस्त 12 -- धमकी मिलने पर पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार अररिया, संवाददाता छह डिसमिल जमीन बिक्री का वायदा कर एक दिव्यांग व्यक्ति से दो लाख रुपया अग्रिम लेने के बाद कथित रूप से पौने दो डिसमिल फर्जी जमीन रजिस्ट्री कर ठगी का एक मामला सामने आया है। यही नहीं बल्कि रुपया हजम करने की नियत से पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी देने की बात सामने आ रही है। मामला अररिया प्रखंड के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16, मोमिन टोला निवासी एक दिव्यांग से जुड़ा है। पीड़ित ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन के मुताबिक करीब तीन वर्ष पूर्व किस्मत खवासपुर वार्ड संख्या 13 मोमिन टोला के ही एक शख्स ने छह डिसमिल जमीन देने के नाम पर दो लाख रुपया नगद दिव्यांग साबिर से लिया। काफी दबाव के बाद उस व्यक...