भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से एक करोड़ से अधिक की उगाही कर वर्तमान में ज्योति विहार कॉलोनी जीरोमाइल में रहने वाले प्लॉटर पिछले एक माह से पूरे परिवार के साथ गायब है। सोमवार को रकम देने वाले भागलपुर जिले के अलग अलग क्षेत्रों के लोग प्लॉटर के आवास पर पहुंचे थे। पीड़ितों ने बताया कि प्लॉटर का पैतृक गांव बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में है। उन्होंने वहां पता लगाया लेकिन प्लॉटर के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। कुछ पीड़ितों ने न्यायालय की शरण ली है तो अधिकांश पीड़ित जोगसर थाना, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना और सबौर थाने का चक्कर लगा रहे हैं। इस संदर्भ में सिटी डीएसपी-1 अजय चौधरी ने बताया कि अभी तक इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है। फरियादी अनुमंडल कार्यालय में आकर शिकायत कर सकते हैं। मामल...