प्रयागराज, अगस्त 18 -- शहर के एक डॉक्टर को उसके चचेरे साले ने चपत लगा दी। जमीन देने का झांसा देकर 14 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर जान से मरवाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। डॉक्टर ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। प्रतापगढ़ के अजगरा निवासी डॉ. पुरंजय शुक्ला पुत्र राम लखन शुक्ला कमला नेहरू अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर हैं। वर्तमान में अलोपीबाग में रहते हैं। प्रार्थना पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि भोला का पुरा सुलेमसराय धूमनगंज निवासी उनके चचेरे साले पुनीत त्रिपाठी ने 2021 में मोरहूं की एक जमीन का 28 लाख रुपये में उनसे सौदा किया था। 14 लाख रुपये दे दिए थे। अब बैनामा करने से मुकर गया। डॉक्टर के मुताबिक सात अगस्त को वह अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ पुनीत त्रिपाठी के घर गए ...