लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, संवाददाता। जमीन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने भाई-बहन से 78.60 लाख रुपए ऐंठे लिए। डीसीपी पश्चिमी के निर्देश पर वजीरगंज पुलिस तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जांच कर रही है। चौक स्थित पुरानी सब्जी मंडी निवासी मानवेंद्र राज रस्तोगी के मुताबिक राहुल सिंह उन्हें एक जमीन दिखाई, जिसकी कीमत 83.60 लाख थी। राहुल ने बताया कि यह जमीन नोएडा के सुभाष गुप्ता की है। 30 अक्तूबर 2024 को सुभाष ने मानवेंद्र और उनकी बहन के पक्ष में जमीन का एग्रीमेंट कर दिया। जिसमें नफीस गवाह थे। सुभाष ने 78.60 लाख रुपये ले लिए। रुपए लेने के बाद रजिस्ट्री के नाम पर आनाकानी करने लगे। जांच में पता चला कि जिस जमीन का एग्रीमेंट हुआ है वह जमीन सुभाष की नहीं है। मानवेंद्र ने जिस खाते में रकम ट्रांसफर की वहां पता चला कि उसे सुभाष ने तीन अक्तूबर 2024 को खुल...