पिथौरागढ़, मई 5 -- पिथौरागढ़। धारचूला कालिका के एक व्यक्ति के साथ देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 16 जनवरी 2023 को कालिका निवासी देवेन्द्र दुग्ताल ने तहरीर दी। जिसमें उनका कहना था कि संतोष दुग्ताल निवासी ग्राम करयूखेडा चम्पावत ने देहरादून में भूमि उपलब्ध कराने के नाम पर उनसे छह लाख आठ हजार रुपये लिए। आरोप है कि बाद में न तो उन्हें भूमि उपलब्ध कराई और न ही दी गई धनराशि वापस की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारचूला कोतवाली में भादवि की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि बार-बार समन भेजने के बावजूद भी आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ। जिसके बाद संबंधित के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया...