हापुड़, जून 19 -- जमीन दिलाने का झांसा देकर एक आरोपी ने जनपद गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति से 40 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी शलभ गर्ग ने पुलिस को बताया कि सूकर पालन के काम के संबंध में कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव दयानगर के एक व्यक्ति से हुई थी। उस दौरान व्यक्ति ने पीड़ित के सामने सूकर फार्म खोलने के लिए उसे जमीन खरीदने व साझेदारी का प्रस्ताव रखा। इस पर पीड़ित ने उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इसके बाद पीड़ित ने उसे एक जमीन दिखाई। आरोपी ने बताया कि जमीन की सरकारी कीमत 20 लाख रुपये है। मगर, जमीन की बाजारू कीमत 80 लाख रुपये है। इस जमीन को खरीदने की एवज में 14 लाख रुपये बैंक खाते व 26 लाख रुपये नकद देने की बात की। इसके ...