काशीपुर, जनवरी 1 -- काशीपुर संवाददाता। जमीन दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ 24.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जिला मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा के मोहल्ला फतेहउल्ला गंज निवासी महेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि वह काशीपुर में जमीन खरीदना चाहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पंकज त्यागी निवासी प्रेमनगर देहरादून हाल निवासी काशीपुर के मोहल्ला टांडा उज्जैन और अंकित, जगरूप निवासी काशीपुर से हुई। इन लोगों ने उसे रमेश सिंह, आकाश उर्फ भोला व पवन निवासी ग्राम ढकिया गुलाबो से मिलवाया। रमेश सिंह ने ग्राम सरवरखेड़ा स्थित एक कंपनी के पास संपत्ति दिखाई। संपत्ति पसंद आने पर 4940 वर्ग फीट भूमि का सौदा 24.70 लाख रुपये में तय हुआ। बताया कि आरोपियों ने सारी रकम...