देहरादून, अक्टूबर 16 -- जमीन बेचने की डील कर दो शातिरों ने 15 लाख रुपये हड़प लिए गए। शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपी इनके एक सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। एसओ नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि नरेंद्र रतूड़ी निवासी मधुर बिहार, देहरादून ने शिकायत दी। बताया कि सुमित रावत निवासी सुमेरु एंक्लेव, शिमला बाईपास रोड और वीरेंद्र सिंह भंडारी निवासी ग्रीन सिटी, आरकेडिया ग्रांट ने उन्हें बताया कि हसनपुर में उनके पास 16 बीघा जमीन है। जिसका सौदा उन्होंने विकास उनियाल से किया हुआ है। आरोपियों ने 1200 वर्ग गज जमीन 48 लाख रुपये में पीड़ित को बेचने की डील की। आरोप है कि मौके पर एक फर्जी व्यक्ति को विकास उनियाल बताकर बुलाया गया। जिसने कहा कि उसने जमीन सुमित रावत और वीरेंद्र भंडारी को ब...