मऊ, नवम्बर 23 -- पूराघाट,हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज क्षेत्र के करिमाबाद(इंदरा) गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी। इसमें जमीन दिलाने के नाम पर 1.5 लाख रूपए हड़पने और धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है। क्षेत्र के करीमाबाद (इंदरा) निवासी जयप्रकाश गुप्ता उर्फ गुड्डू पुत्र हरिनरायन गुप्ता ने कोपागंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि साहूपुर मुहम्मदपुर उर्फ बाबूपुर निवासी राजेश कुमार स्वयं को प्रॉपर्टी डीलर बताता है। और बीते 23 सितम्बर 2022 को गवाह रमानगीना और नियाज की उपस्थिति में 150000 रुपए बयाने के रूप में लिए। इस संबंध में 20 रुपए के स्टांप पर लिखित अनुबंध और हस्ताक्षर भी किए गए थे। लेकिन आज तक न जमीन दिलाई गई और न ही पैसा वापस किया। पीड़ित का कहना ह...