जौनपुर, फरवरी 13 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में खुटहन थाने की पुलिस ने क्षेत्र के सुइथाखुर्द गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने यह कार्रवाई आजमगढ़ जिले में तैनात एक प्रवक्ता की तहरीर पर की है। पीड़ित ने जमीन दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है। सरायख्वाजा क्षेत्र के धौराइल गांव निवासी विजय बहादुर आजमगढ़ जिले के जनता इंटर कालेज में बतौर प्रवक्ता तैनात हैं। आरोप है कि सुइथाखुर्द गांव के मुंशीलाल की रिश्तेदारी उनके पट्टीदार के घर में है। जहां अक्सर मुंशी लाल आते जाते रहते हैं। धीरे धीरे वह शिक्षक के परिवार के लोगों से भी परिचित हो गए। दो वर्ष पूर्व उन्होंने शिक्षक से कहा कि हमारे गांव की...