प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- अंतू। थाना क्षेत्र के बैजलपुर निवासी विनय कुमार पांडेय का आरोप है उससे नगर कोतवाली के इमरान अली और अख्तर अली ने करीब तीन वर्ष पहले शहर में जमीन दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए ले लिया। बाद में जमीन दिलाने से मुकर गए। पीड़ित ने रुपये वापस करने का दबाव बनाया तो उसे फर्जी चेक दे दिया। बाद में अपना पांच लाख रुपया वापस मांगने पर उक्त आरोपी इमरान अली ने विनय कुमार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...