आगरा, अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश के आगरा के न्यू राधा नगर बल्केश्वर निवासी सीए आलोक अग्रवाल को अजनबियों से जमीन खरीदना महंगा पड़ गया। उनसे जमीन की बात करने आए लोग शातिर थे। सीए को 46.50 लाख रुपये का चूना लगा दिया। छानबीन में पता चला कि आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम में भी मुकदमा है। इसी अंदाज में उन्होंने वहां भी ठगी की थी। पुलिस ने जांच के बाद सीए का मुकदमा दर्ज किया है। दो खाते फ्रीज कराए गए हैं। आलोक अग्रवाल का संजय प्लेस में ऑफिस है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को उनके कार्यालय में अनुपम गुप्ता, विकास, कमल अग्रवाल और कथित जमीन मालिक कविंद्र आए। उनसे कहा कि आप जमीन तलाश रहे हो। नोएडा में कविंद्र की जमीन है। वह जमीन देखने गए। जमीन पसंद आई। आरोपियों ने उसी समय दो लाख रुपये टोकन मनी के रूप में ले लिए। उसके बाद 26 लाख रुपये कविंद्र क...