वाराणसी, नवम्बर 19 -- वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर 9 लाख की धोखाधड़ी में केस दर्ज किया है। कपसेठी के जगदीशपुर निवासी दीपक सिंह की शिकायत पर पुलिस ने भीखीपुर (प्रतापपुर) के प्रवीण कुमार मिश्रा पर मुकदमा दर्ज किया है। दीपक सिंह ने एसीपी राजातालाब को तहरीर दी थी। बताया कि प्रवीण कुमार मिश्रा पहले से परिचित था। जमीन दिलाने के नाम पर पहले डेढ़ लाख सिक्योरिटी मनी के तौर पर लिया। उसके बाद भिन्न भिन्न तिथियों में खाता में आनलाइन, यूपीआई और चेक से साढ़े सात लाख रुपये दिए। कुल नौ लाख रुपये लिए। अब न जमीन दिला रहा है, ना ही पैसे वापस कर रहा है। जान से मारने की धमकी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...