लखनऊ, जून 14 -- चिनहट कोतवाली में महिला ने अण्डा व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने मकान बेचने के बदले छह लाख रुपये लिए थे। उधर, विभूतिखंड कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म संचालक और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। चिनहट कृष्ण विहार कॉलोनी निवासी शाहीन बानो ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता के मुताबिक अगस्त 2021 में मकान खरीदने के लिए अण्डा व्यापारी मो. रफीक व उसके परिवार से सम्पर्क हुआ था। आरोपित ने मकान बेचने का सौदा करते हुए करीब छह लाख रुपये एडवांस लिए थे। एक महीने में रजिस्ट्री होनी थी। पीड़िता के मुताबिक एडवांस देते वक्त एग्रीमेंट हुआ था। जिसके रजिस्ट्री नहीं करने पर बयाना वापस करने की शर्त शामिल थी। शाहीन के मुताबिक कई बार कहने पर भी आरोपितों ने रजिस्ट्री नहीं की। इस बीच रफीक और उसके परिवार ने ठ...