लखनऊ, मई 13 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज कोतवाली में युवक ने दोस्त के खिलाफ जमीन दिलाने का दावा कर सवा लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने चेक लेने के बाद दूसरी कम्पनी में जमा किया था। न्यू हैदरगंज निवासी मुकेश सिंह का दोस्त राजाजीपुरम निवासी अंकित शर्मा वसुंधरा इंफ्रा में काम करता है। जून 2024 में अंकित के कहने पर मुकेश ने करीब 800 वर्ग फीट जमीन खरीदने का सौदा किया। करीब 1 लाख 53 हजार रुपये नगद दिए। वहीं, एक लाख 27 हजार रुपये का चेक दिया था। अंकित ने चेक वसुंधरा इंफ्रा की जगह दूसरी कम्पनी में लगा दिया। पीड़ित के टोकने पर अंकित गाली गलौज करने लगा। दोस्त की करतूत के कारण मुकेश सिंह के बाकी रुपये भी फंस गए। पीड़ित ने ठाकुरगंज कोतवाली में अंकित सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...