रांची, अगस्त 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पंडरा के काजू बागान निवासी रेणू कुमार से जमीन दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मामले में रेणू की लिखित शिकायत पर चुटिया के चाणक्य नगर निवासी वीरेंद्र पांडेय, कृष्णापुरी रोड नंबर एक में जानवी मेडिकल हॉल के इंद्रजीत कुमार और नामकुम के अमेठिया नगर के दिलीप कुमार ने जमीन दिलाने को लेकर एकरारनामा तैयार किया था। इस एवज में तीनों ने सूचक से तीन लाख रुपये ले लिए, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। संदेह होने पर जब सूचक ने संबंधित जमीन के कागजात की जांच कराई तो पता चला कि दस्तावेज फर्जी है। इसके बाद मामला पंडरा ओपी पहुंचा। इसके बावजूद आरोपियों ने रुपये नहीं लौटाए और बाद में धमकी देने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...