फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवादाता। उत्तर प्रदेश के मथुरा में जमीन दिलाने का झांसा देकर जानकार ने एक कारोबारी से करीब दो करोड़ 65 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को जमीन में 40 फीसदी तक हिस्सेदारी का झांसा दिया था। सेंट्रल थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित जितेन्द्र कुमार एनआईटी तीन के जी ब्लॉक में परिवार के साथ रहते हैं। उनका इलेक्ट्रॉनिक का कारोबार है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि सेक्टर 16 ए निवासी अशोक मनचंदा उनके दोस्त थे। वह भी कारोबारी थे। उन्होंने बताया कि साल 2013-14 में उनके बेटे शक्ति मनचंदा ने मथुरा के गांव जैत में साझेदारी में छह एकड़ जमीन खरीदकर वहां प्लाटिंग करने का झांसा दिया। साथ ही कहा कि इसमें मोटी कमाई होगी। आरोपियों ने इस बाबत दो क...