बगहा, अप्रैल 19 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। थाना के बरवत परसाइन वार्ड 37 निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव (46) को अपराधियों ने फोन कर जमीन दिखाने के बहाने घर से बुला गोड़वा टोला वृद्धा आश्रम के समीप गोली मार घायल किया था। जख्मी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया की सुरेश यादव के बयान पर योगापट्टी शिवराजपुर के रमेश महतो व बरवत परसाइन के बीरबल कुशवाहा समेत दो अज्ञात को नामजद किया गया है। नामजद रमेश महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही बीरबल प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही घटना में शामिल दो अज्ञात अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को सुरेश यादव का बयान दर्ज करने के लिए मोतिहारी गई थी। जहां उनका बयान दर्ज किया। प्रॉपर्टी डीलर ने अपने बयान में बताया है क...