मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- मैनपुरी। कुरावली क्षेत्र के ग्राम रोशिंगपुर नगला इमलिया स्थित राजकीय हाईस्कूल में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण एवं वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। डीआईओएस सतीश कुमार एवं एडीआईओएस रघुराज सिंह पाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की। छात्रा गौरी ने सरस्वती वंदना और अनुष्का ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में छात्राओं ने सोशल मीडिया एवं व्यसनों पर बहुत ही मार्मिक नाटक प्रस्तुत किए। विद्यालय निर्माण में भूमि दान देने वाले नगला इमलिया के निवासी हरीराम, हरीश राजपूत, श्रवण कुमार, अनिल, जमादार, शंभूदयाल, बेनीराम सहित 52 लोगों को शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। कक्षा नौ में पढ़ने वाले जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर प्रदान किए। कार्यक्र...