पटना, मई 23 -- पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जहां पर भवन की जमीन नहीं मिल रही है, वहां पर वैकल्पिक भूमि की व्यवस्था की जाए। दान की गयी भूमि पर भवन निर्माण कराया जाए और दानकर्ता के पूर्वजों के नाम पर हॉल का नामकरण किया जाए। मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा कराया जाए। यह भी निर्देश दिया कि पंचायत सरकार भवनों का निर्माण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परिकल्पना ये भवन ग्रामीण क्षेत्रों के मिनी सचिवालय के रूप में कार्य करेंगे, जिससे जनकल्याणकारी योजनाएं सीधे गांवों तक पहुंचेंगी। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण से संबंधित सभी चु...