धनबाद, जून 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को जिले के सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारियों के साथ पहली अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में एसएसपी ने कहा कि पिछले 12 दिनों से उनके समक्ष कई शिकायतें आईं, इसमें सर्वाधिक शिकायत जमीन से जुड़ी थीं। एक ही जमीन को दो या अधिक लोगों को बेचने या जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने जैसे मामले अधिक आए। एसएसपी ने कहा कि जमीन दलालों के साथ सांठगांठ रखने वाले थानेदार संभल जाएं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। थाना में दलालों और माफिया को बैठाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि वे जमीन से जुड़े मामलों की लिस्ट बना कर उन्हें शीघ्र निपटाएं। एसएसपी ने बताया कि मई माह में लंबित केस को जून अंत तक 20 प्रतिशत निष्...