धनबाद, दिसम्बर 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता भू-माफिया से सांठगांठ रखकर जमीन पर कब्जे के लिए दबाव डालने के आरोप में बरवाअड्डा थाना के एएसआई सुधीर कुमार को एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को निलंबित कर दिया। सुधीर के खिलाफ विस्तृत जांच के भी आदेश दिए गए हैं। सुधीर पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी है। एसएसपी ने कार्य में संदिग्ध आचरण और कार्य में शिथिलता पर दो अन्य एएसआई को भी लाइन क्लोज कर दिया। कप्तान की कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप है। लाइन हाजिर होने वाले अफसरों में बरवाअड्डा थाना का एएसआई राम विनय पासवान और एएसआई दीपक कुमार पासवान शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में तीनों पर लगे आरोप को सही पाया गया था। सुधीर के खिलाफ एसएसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...