सासाराम, मई 16 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम उदिता सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर 65 फरियादियों की शिकायतें सुनी। सुनैना देवी पति राजेश पासवान मनकी शिवसागर द्वारा परिचारी के रूप में योगदान कराने के संबंध में आवेदन दी गयी। जिसे अविलंब निष्पादन के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। राजन बारी पिता द्वारिका बारी कुझी ने दबंगों द्वारा जमीन पर दखल करने व हत्या की धमकी देने के संबंध में आवेदन दिया। जिसे निष्पादन के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को भेजा गया। विमलेश कुमार उपाध्याय गोड़ारी काराकाट द्वारा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पर संतुष्टि भरा निर्णय नहीं देने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिसे अविलंब निष्पादन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज को भेजा गया। इसी तरह कई अ...