संतकबीरनगर, फरवरी 17 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जमीन की अनुपलब्धता और विवाद के पेंच में डेढ़ दर्जन से ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। जबकि 43 से अधिक ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय अधूरे पड़े हैं। तीन साल से अधिक समय से प्रशासन जमीन विवाद के पेंच को सुझलाने में नाकाम है। जिले में पहले 754 ग्राम पंचायतें थीं। नगर पंचायत सृजन के बाद घटकर 730 ग्राम पंचायतें रह गई। वर्ष 2021-22 में पहले 479 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना था। आलम यह है कि 10 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसमें 33 पंचायत भवन अभी निर्माणाधीन हैं। सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में जनसूचना केंद्र सक्रिय करना है। स्थिति यह है कि अभी तक तमाम प...