गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एम्स पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के केस में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों की पहचान एम्स क्षेत्र कुसम्ही बाजार रुद्रापुर के पंकज जायसवाल, इसके छोटे भाई पवन जायसवाल उर्फ छोटू और चौरीचौरा के फुटहवा शत्रुघ्नपुर निवासी राजकुमार जायसवाल के रूप में हुई। तीनों से पूछताछ कर पुलिस ने दोपहर बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजवा दिया। एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि इस गिरोह का सरगना संजय जायसवाल है। वह अपने छोटे भाई पवन और अन्य आरोपी राजकुमार के साथ मिलकर जमीन का काम करता है। बीतें दिनों धोखाधड़ी पूर्वक एम्स क्षेत्र के एक पीड़ित से जमीन बैनामा कराने के नाम पर रुपये ...