एटा, सितम्बर 22 -- सोमवार की सुबह युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद एकत्रित ग्रामीणों ने शव को नहीं उतरने दिया। तीन घंटे तक शव लटका रहा। पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने मृतक के घरवालों को आवास, पांच बीघा जमीन देने की मांग करते हुए शव नहीं उतरने दिया। जानकारी पर पहुंचे सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। थाना मलावन के गांव सकतपुर निवासी हरी सिंह (40) पुत्र मुरारी लाल मजदूरी करते थे। गांव में मेहनत मजदूरी करके घर बनाया था। लेखपाल की जांच में पता चला कि घर ग्राम समाज की जमीन में बना हुआ है। जमीन को वन विभाग को पौधारोपण के लिए दे दी। कुछ दिन पहले जमीन वन विभाग के नाम कर दी गई है। जमीन को लेकर जनवरी माह से विवाद चल रहा है। कई ग्रामीणों ने जमीन छोड़ दी थी। हरी सिंह के पास जमीन न होन...