रांची, सितम्बर 28 -- झारखंड में नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय कुमार सिंह के छह ठिकानों पर एसीबी ने छापा मारा। एसीबी ने झारखंड के हजारीबाग में जमीन की अवैध जमाबंदी के मामले छापेमारी शुरू की है। रविवार की सुबह एसीबी की टीम विनय सिंह के आवास, शोरूम और पांच अन्य ठिकानों पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। एसीबी यह कार्रवाई 2013 के एक घोटाले की जांच में कर रही है, जिसमें जंगल की सरकारी अवैध जमाबंदी का मामला सामने आया है। बता दें कि यह मामला तब सामने आया था जब डीसी कार्यालय, हजारीबाग ने 2013 में पांच प्लॉट की जमाबंदी को अवैध ठहराकर रद्द कर दिया था। इस फैसले को झारखंड सरकार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने भी उसी वर्ष सही माना था। वन प्रमंडल पदाधिकारी, हजारीबाग के एक पत्र में स्पष्ट किया गया था कि अधिसूचित वन भूमि पर गैर-वानिकी कार्य या अतिक...