हरिद्वार, जून 11 -- नगर निगम के जमीन घोटाले की जांच को लेकर बुधवार को विजिलेंस की टीम हरिद्वार पहुंची। विजिलेंस की टीम ने पटवारी से पूछताछ की, साथ ही बैंक खातों से भी डिटेल ली। चार बैंक खातों में 34 करोड़ रुपये फ्रीज मिले हैं, जबकि इसके अलावा कई करोड़ रुपये की एफडी हुई मिली है, इसकी डिटेल जुटाई जा रही है। टीम एसबीआई बैंक जाकर भी जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला और अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...