लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी गृह निर्माण समिति बनाकर हजारों करोड़ की जमीन का फर्जीवाड़ा करने के मामले में भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर समेत सात के खिलाफ गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा समिति के सचिव महेंद्र प्रसाद तिवारी ने कराया है। फर्जीवाड़े में समिति के तत्कालीन अध्यक्ष प्रवीण सिंह वाफिला (मृत) और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र कुमार सिंह समेत सात लोग आरोपी बनाए गए है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार समिति के पूर्व अध्यक्ष और वीरेंद्र सिंह ने मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने ही परिवार के सदस्यों को भूखंड बेच दिया। वीरेंद्र गोमतीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने, अवैध निर्माण से संबंधित तमाम आरोप हैं। समिति के सचिव ने महेंद्र की तहरीर के मुताबिक उक्त लोगों ने सहकारिता नि...