रांची, दिसम्बर 4 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट से हजारीबाग में वन भूमि की कथित अवैध खरीद-बिक्री और नियमविरुद्ध म्यूटेशन मामले के मुख्य आरोपी ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह को झटका लगा है। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने गुरुवार को उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए बेल देने से इनकार कर दिया। यह मामला उस अवधि से जुड़ा है, जब आईएएस विनय चौबे हजारीबाग के डीसी थे। विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह को इस मामले में एसीबी ने नामजद आरोपी बनाया है। एसीबी के अनुसार जिस भूमि को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, वह दंपती के नाम पर दर्ज है और उस पर उनका दखल एवं कब्जा भी है। सदर अंचल के बभनवे मौजा (हल्का-11) स्थित थाना नंबर 252 के तहत दर्ज इस जमीन में खाता नंबर 95 के प्लॉट संख्या 1055, 1060 और 848 कुल 28 डिसमिल तथा खाता नंबर 73, प्लॉट संख्या 8...