हरिद्वार, मई 31 -- महानगर कांग्रेस ने नगर निगम के जमीन घोटाले के विरोध में तीन जून को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन की तैयारी को लेकर मायापुर कार्यालय में बैठक की। बैठक में कहा कि भूमि घोटाले में भाजपा सरकार बड़े अधिकारियों और सफेदपोश नेताओं को संरक्षण दे रही है। बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा धरने में शामिल होकर आंदोलन को बल देंगे। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग तथा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि कार्यकर्ता जमीन घोटाले को जनता के सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वरुण बालियान और तीर्थपाल रवि ने धरने को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकर्रम अंसारी और गुरजीत लहरी ने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में यह घोटाला हुआ। इसके विरोध में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।

हिंदी हिन...