मुरादाबाद, फरवरी 22 -- जिलाधिकारी ने चार गांवों में हुए जमीन के घपले में शासन को रिपोर्ट भेज दी। जिसमें इन गांवों में रिकार्ड सर्वे की जरूरत बताई। इस सर्वे में अभिलेखों के साथ शासन की टीम स्थलीय निरीक्षण कर नए सिरे से रिकार्ड मेंटेन करता है। इसके साथ ही जिन गाटों पर खरीद बिक्री पर रोक लगी वह जारी रहेगी। करीब ढ़ाई सौ हेक्टेयर जमीन में ज्यादा घपला मिला है। मुरादाबाद जिले के शहर से सटे गांव लाकड़ी फाजलपुर, मंगूपुरा, मनोहरपुर और डिडौरी में कई गड़बड़ियां मिली थीं। इस पर जिलाधिकरी अनुज सिंह ने 73 हेक्टेयर जमीन में गड़बड़ी के आधार पर बैनामे रोके थे। 213 कुल गाटा में 117 मनोहरपुर के 96 लाकड़ी फाजलपुर के गाटे थे। इसके अलावा डिडौरी, मंगूपुरा की जमीन के कई गाटों पर बिक्री रोकने के बाद जांच कमेटी बना दी। एडीएम प्रशासन गुलाब चंद, एसडीएम सदर डा. राम मन...