कन्नौज, नवम्बर 25 -- तालग्राम, संवाददाता। जमीन को लेकर हुए विवाद में एक युवक के घर में घुसकर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव माधौंगर निवासी हेतराम ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके गांव की सरोज पुत्र रूपलाल ने उसके भाई की जमीन गिरवी रख ली थी। पिछले दिनों उन्होंने सरोज को जमीन गिरीवी रखने से मना किया था। आरोप है कि इसी रंजिश में रविवार की सरोज लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पीड़ित का भाई, जो पास के दूसरे मकान पर लेटा था। मौके पर पहुंचा और किसी तरह बीच-बचाव किया। पीड़ित का आरोप है कि जमीन गिरीवी रखने से मना करने पर दबंगों ने जान से मारने...