पीलीभीत, अगस्त 10 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम बिठौरा कला निवासी बालक राम पुत्र हरप्रसाद ने कोर्ट के आदेश पर गजरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 15 मार्च 2025 को थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के राजीव कॉलोनी निवासी राजेश कुमार, जीतू यादव थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम जैतपुर निवासी कुंवरपाल और महेंद्र पाल उसके गांव में आए। आरोपियों ने कहा कि राजेश अपनी पांच बीघा जमीन को गिरवी डालना चाहता है। 17 मार्च को वह गांव जैतपुर में जमीन देखने गया। 18 मार्च को उसने राजेश को 1.40 लाख रुपये दे दिए और उसकी जमीन गिरवी रखने कीलिखापढ़ी कर ली। 19 मार्च को जब वह उक्त जमीन पर काम करने गया तो पता चला कि राजेश ने अपनी जमीन गोदावरी नाम की महिला को बेच दी। इसपर उसने आरोपियों से रुपये मांग। जिसपर आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमक...