आरा, दिसम्बर 22 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के केशरी गांव में कथित सरकारी जमीन को खाली करने के सीओ के मौखिक आदेश के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण पूर्व विधायक भाई दिनेश के नेतृत्व में अंचल कार्यालय पहुंचे। इस दौरान वे पूर्व विधायक भाई दिनेश संग एकजुटता दिखा विरोध प्रर्दशित किये। अनुमंडल पदाधिकारी और सीओ को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद पूर्व विधायक ने कहा कि गरीबों, किसानों और मजदूरों के आशियाने उजाड़े गए तो जन आंदोलन छिड़ेगा। उन्होंने तर्क दिया कि जिस घर से ना तो रास्ता बाधित है और ना ही जल निकासी, उसे तोड़ने का निर्देश सरकार को वापस लेना चाहिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीओ ने बिना किसी लिखित नोटिस के मौखिक तौर पर घर तोड़ने की बात कही है। पूर्व विधायक ने मांग की है कि पहले पूरे प्रखंड में सरकारी जमीन को चिह्नित किया जाए। ...