चित्रकूट, मई 3 -- चित्रकूट। संवाददाता मुख्यालय कर्वी के चमड़ा मंडी के पास विद्यानगर मोहल्ले में रहने वाले करीब तीन दर्जन लोगों को जमीन खाली करने के लिए राजस्व विभाग ने नोटिस जारी की है। जिन लोगों को नोटिसें पहुंची हैं, उनके करीब दो दशक पहले से संबंधित जमीन में मकान बने हुए हैं। मामला सरकारी जमीन पर कब्जा करने का बताया जा रहा है। नोटिस मिलने के बाद शुक्रवार को संबंधित लोगों ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि उनको राजस्व विभाग ने नोटिस देकर पट्टे की जमीन खाली करने को कहा है। जबकि उनको आवासीय पट्टे दिए गए थे। सभी ने चिन्हित स्थलों पर मकान बनवाए है। प्रधानमंत्री व इन्द्रा आवास योजना के तहत भवन बनाए गए है। आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से नोटिसें जारी करवा रहे है। ज्ञापन देने वालों में पंचगोपाल, रामभवन, हरिश्चं...