बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। चार साल से लापता कोर्ट लिपिक कामता प्रसाद पुत्र सत्तीदीन को लेकर एडीजी जोन प्रयागराज के निर्देश पर एएसपी की अध्यक्षता में एसआईटी जांच कर रही है। जमीन खरीदने के बाद दर्ज मामले के बाद से वह लापता हैं। तिन्दवारी के धौसड़ गांव निवासी आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पिता कामता सिंह अभिलेखागार सिविल में कार्यरत थे। मां आशा सिंह ने 20 मई 2020 को ग्राम सोनरही में महिला से जमीन खरीदी थी। पिता ने एक लाख का चेक दिया था। महिला ने इस चेक को फर्जी बता कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया था। जमीन विवाद में कई मुकदमें करा दिए थे। चेक के बदले वह रुपये भी नहीं ले रही थी। चेक के मुकदमें के संबंध में उनके पिता ने उच्च न्यायालय में मुकदमा फाइल किया। जिसमें एक लाख रुपये डीडी के माध्यम से जमा कराने के लिए उच्च न्यायालय में अपने अधिवक्ता लाल च...