हरिद्वार, मई 2 -- प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महामंडलेश्वर श्रीमहंत रुपेद्र प्रकाश महाराज ने शुक्रवार को नगर निगम जमीन खरीद मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सराय रोड पर खरीदी गई 33 बीघा जमीन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आया है। इसके प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने शुक्रवार को आश्रम में प्रेस वार्ता में कहा कि जमीन खरीद मामले से जुड़े आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त रहते हुए आईएएस वरुण चौधरी ने सराय रोड पर 33 बीघा जमीन 60 करोड़ रुपये में खरीद कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। मुख्यमंत्री ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। इसका वह स्वागत करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...