छपरा, अगस्त 17 -- छपरा। सोनपुर थाना क्षेत्र में जमीन खरीद बिक्री के नाम पर एक व्यक्ति से 49 लाख हड़प लिये गये। पुलिस ने पीड़ित के आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित पहलेजा थाने के खरिका गांव का कामता प्रसाद राय बताया गया है। सारण पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन का फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने के नाम पर पीड़ित के साथ 49 लाख की राशि गबन कर ली गयी। पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में पीड़ित के आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष, ...