मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर 11.51 लाख रुपए लेकर ठगी का मामले सामने आया है। इस संबंध में परमानंदपुर गांव निवासी राजदेव ठाकुर ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें तुर्की के लदोरा गांव निवासी संजय महतो, परमानंदपुर के विक्की कुमार और अन्य को नामजद किया है। प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि 14 जुलाई को 9.5 डिसमिल जमीन को आरोपितों ने उनसे 1 करोड़ 11 लाख 63 हजार में तय किया। एग्रीमेंट के रूप में 11.51 लाख रुपए लिए गए। बाकी रुपए लेकर बार-बार आरोपितों को कवाला के लिए आग्रह किया, लेकिन वे लोग टाल-मटोल करते रहे। नौ अक्टूबर को केवाला करने से इनकार कर दिया। सात नवंबर को पता चला कि आरोपित उक्त जमीन पर जबरन बाउंड्री करवा रहे हैं। इस दौरान एक आरोपित का फोन आया कि प्लॉट पर आओ पैसा वापस देना...