देवघर, अगस्त 26 -- देवघर,प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र में जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का मामला थाना में दर्ज हुआ है। कुंडा निवासी सीताराम यादव ने थाना में आवेदन देकर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आवेदक ने अपने दिए गए लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि कुंडा मोड़ निवासी मैना देवी, गीता देवी, झुनझुन देवी उर्फ रेखा देवी, टुनटुन देवी, श्याम चंद्रवंशी, प्रदीप रमानी और मुकेश राम ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। सभी आरोपियों ने साजिश के तहत फर्जीवाड़ा कर जमीन की खरीद-बिक्री का झांसा दिया और लाखों रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने जालसाजी के जरिए कागजातों में हेराफेरी कर जमीन की बिक्री दिखाई और उनसे बड़ी रकम वसूल ली। बाद में जब असली दस्तावेजों की जांच की गई, तो मामला फर्जी निकला और ठगी का खुलासा हुआ। पुलिस ने म...