देवघर, नवम्बर 7 -- देवघर। नगर के सुरेंद्र नाथ मुखर्जी रोड, वार्ड संख्या- 13 निवासी 55 वर्षीया रंजीता सिंह ने थाना में संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट, जान मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि वर्ष- 2004 में नंदलाल महथा से 630 वर्गफुट की बसौड़ी जमीन खरीदी थी। सौदे के लिए उन्होंने 3 लाख 78 हजार रुपए का भुगतान किया। अग्रिम बयाना के रूप में 1 लाख 80 हजार रुपए का भुगतान किया। उस समय गवाहों की मौजूदगी में लिखित बिक्री इकरानामा संपादित किया गया, जिसमें विक्रेता ने कहा था कि खरीदार भूमि पर मकान बना सकती हैं और भविष्य में भी किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होगी। यह भी जिक्र है कि जमीन पर उन्होंने तीन मंजिला पक्का मकान बनवाया और नगर निगम में होल्डिंग नामांतरण करा बिजली आदि का कनेक्शन अपने नाम से लिया। घर पर लंबे समय से शांतिप...