हरिद्वार, मई 2 -- नगर निगम की ओर से जमीन खरीद प्रकरण में हुई कार्रवाई के बाद से अधिकारियों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को नगर निगम में कार्रवाई को लेकर ही चर्चा होती रही। इसी के साथ अन्य मामलों की जांच को लेकर भी कर्मचारी बातें करते रहे। वहीं, कुछ अधिकारी अब सामान्य फाइलों को आगे भेजने से भी घबरा रहे हैं। हाल ही में नगर निगम हरिद्वार में जमीन खरीद प्रकरण में अनियमितता की शिकायत मिली थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में यह प्रकरण आने के बाद सचिव गन्ना रणवीर सिंह चौहान को इस प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...